हिसार में बैकों की हड़ताल से सेवाएं हुई बाधित

ख़बरें अबी तक। हिसार: वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की जिससे बैंक की सेवाएं बाधिक हुई है. इस दौरान सर्वकर्मचारी संघ ने भी बैकों की हड़ताल को समर्थन दिया. हिसार में भारतीय स्टेट बैंक के सामने बैंक कर्मचारियों ने एकत्रित होकर हड़ताल करके नारेबाजी की और सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया. इस हड़ताल में बैंको की कई यूनियने भी शामिल हुई.

बैंक एसोएिशन के प्रधान जगमोहन परमार ने बताया कि आईबीए उनके वेतन के लिए 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है यह ना के बराबर है. उन्हें 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की जनधन योजना के तहत बैंक कर्मचारियों ने काफी काम किया और बैंकों में खाते खुलवाए, उन्होंने कहा कि सरकार को पे रिवाइज करके बैंक कर्मचारियों के हित में फैसला लेना चाहिए.