ज़कार्ता में पीएम का शानदार स्वागत, पतंग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

खबरें अभी तक। तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया पहुंचे.  राजधानी जकार्ता में पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. पीएम मोदी का इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन में शाही स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों देशों के बीच डेलीगेशन स्तर की बैठक भी हुई, जिसमें कई अहम समझौतों पर सहमति बनी.

इसके बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात और डेलीगेशन स्तर की बैठक के बाद पीएम मोदी ‘पतंग प्रदर्शनी’ पहुंचे और महोत्सव का उद्घाटन किया.ये पतंग प्रदर्शनी बेहद खास थी. इसे रामायण-महाभारत की थीम पर आयोजित किया गया है. पतंगों को भी उसी अंदाज में डिजायन किया गया है. पीएम मोदी पतंग महोत्सव उद्घाटन के दौरान पतंगबाजी करते भी दिखे.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी ने पतंग उड़ाई. इसके अलावा इंडोनेशिया में ही पीएम मोदी अर्जुन का रथ देखने पहुंचे. साथ ही रमजान के दौरान सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने इस्तिकलाल मस्जिद का भी दौरा किया.