आग में झुलसी महिला ने आईजीएमसी में तोड़ा दम

ख़बरे अभी तक। आनी: सोमवार को आनी के डिंगीधार पंचायत के टोगी के साथ लगते ओडी गांव के साथ जंगल मे लगी आग में झुलसी  46 वर्षीय रेगणु देवी की आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान मौत हो गयी है, जिसकी सूचना शिमला से परिजनों और आनी पुलिस को दे दी गयी है. एसएचओ भाग सिंह ने बताया कि सोमवार को आग में झुलसी महिला की आईजीएमसी शिमला में मौत की सूचना मिलने के बाद आनी पुलिस दल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपने के लिए शिमला रवाना हो गया है. वहीं डिंगीधार पंचायत के पूर्व प्रधान बंसी लाल ने बताया कि शव के पहुंचते ही दाहसंस्कार कर दिया जाएगा.

वहीं रेगणु देवी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है, गौर रहे कि सोमवार को जंगल से फैली आग में सेब के हजारों पेड़ और वन संपदा राख हो गई, जबकि पशु के लिए घास इकट्ठा करते हुए इसी आग में रेगणु देवी को अपनी चपेट में ले लिया था और उसे आणी में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान ही देर रात उसकी मौत हो गयी है. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस हजार रुपयों की फौरी राहत दी गयी थी, जबकि डिंगीधार पंचायत की प्रधान लाजवंती देवी की ओर से भी गरीब परिवार को 5 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.