केरल में मानसून ने दी दस्तक

खबरें अभी तक। केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. अब इसके बाद अगले 24 से 48 घंटों में मॉनसून कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ और भागों, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में पहुँच सकता है. इस बीच अरब सागर में बना गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है.

मानसून के इंतज़ार में मायानगरी मुंबई में जल्द ही अच्छी प्री-मानसून बारिश होने की संभावना बन रही है.उत्तर भारत के मौसम की बात कर ली जाए तो. जम्मू कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है जिससे कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में कोई मौसमी हलचल नहीं दिखेगी. पंजाब और आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

अनुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में एक-दो स्थानों पर धूलभरी आँधी चलने और बादलों की गर्जना होने की संभावना है.