गर्भपात करते हुए डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

खबरें अभी तक। फरीदाबाद सेक्टर-7 में संजीवनी क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए डॉक्टर को रंगे हाथों गर्भपात करने की दवा देते हुए गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को पिछले कई दिनों से डॉक्टर के खिलाफ गर्भपात करने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते बल्लभगढ़ SMO और सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने एक टीम गठित की.

जिन्होंने एक नकली ग्राहक बनाकर क्लीनिक पर गर्भपात की दवा लेने के लिए भेजा, इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. और गर्भपात करते समय प्रयोग में लाए जाने वाले औजार भी बरामद कर लिये. स्वास्थ विभाग की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, और आगामी कार्यवाही शुरु कर दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है की जो डॉक्टर क्लीनिक चला रहा था वो MBBS नहीं है. और ना ही उसके पास क्लीनिक चलाने के कोई कागजात हैं. इसलिए उन्होंने इस कार्यवाही को अमल में लाया है.