बल्लभगढ़ में अटल सेवा केंद्र पर लोगों को आ रही दिक्कतें

ख़बरें अभी तक। बल्लभगढ़ में चल रहे अटल सेवा केंद्र पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यहां सुबह से ही जनता आकर लाइन में लग जाती है और शाम तक अपनी बारी का इंतजार करती है लेकिन कई बार तो शाम तक भी उनका नंबर नहीं आ पाता और उन्हें लगातार के दिन तक चक्कर काटने पड़ते हैं. लघु सचिवालय बल्लबगढ़ में आधार कार्ड के लिए आमजन का कहना है कि यहां पर सुविधाएं नहीं है महिलाएं अपने बच्चों को घर से लेकर सुबह निकलती हैं और शाम तक अपनी बारी का इंतजार करती हैं खास बात तो यह कि अटल सेवा केंद्र में एक बाहरी व्यक्ति है जो सभी के कागजों को देख रहा है जी हां यह वो खुद कह रहा है कि अटल सेवा केंद्र में वह काम नहीं करता है लेकिन फिर भी लोगों के कागज जांचने अंदर चला जाता है जब इस बारे में SDM कार्यालय के सुप्रिडेंट से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां भीड़ है ऑपरेटर की मांग आगे भेज रखी है जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी.

जब नगर निगम में बने हुए अटल सेवा केंद्र के संचालक रितु सिंगला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम में अभी आधार सेवा का कार्य शुरू करने की इजाजत प्रशासन से नहीं आई है जब यह परमिशन आ जाएगी यहां पर भी आमजन अपने आधार कार्ड की समस्या को हल करा सकेंगे उन्होंने इस संदर्भ में जिला के उच्च अधिकारियों को सिफारिश की हुई है कि उन्हें भी यहां पर भी आधार कार्ड बनाने की परमिशन दी जाए ताकि आम जनता को आ रही दिक्कतें दूर हो सके.