1 जून से किसानों की देशव्यापी हड़ताल आंदोलन

खबरें अभी तक। 1 जून से 10 जून तक किसानों की होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर किसान संगठन गांव गांव जाकर किसानों और ग्रामीणों को इस आंदोलन में जुड़ने के लिए बैठक कर रहे हैं। सिरसा में अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के सदस्य गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है।

दरअसल देश भर में किसान स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागु करने , किसानो का कर्ज माफ़ी , फसलों के लाभ कारी मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर 1 जून से 10 जून तक हड़ताल पर रहेंगे | इस हड़ताल के दौरान गांव के किसान शहरो में दूध , सब्जी की सप्लाई नहीं करेंगे और न ही शहर  भी सामान की खरीददारी करेंगे |

वहीं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति विकल पचार ने कहा कि किसान अपनी मांगो को लेकर शांति पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे इस आंदोलन को लेकर सिरसा जिला , फतेहाबाद हिसार तक किसान संघठनो से संपर्क किया है, और इस आंदोलन को सभी पंचायतो का समर्थन मिल रहा है.

गांव जाकर किसानों और ग्रामीणों को इस आंदोलन में जुड़ने के लिए बैठक कर रहे हैं। सिरसा में अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के सदस्य गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है।