सीएम के आदेशों के बाद भी शुरू नहीं हुई सरसों खरीद

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी: प्रदेश की मंडियों में 10 मई को सरसों की खरीद बंद होने के बाद परेशान किसानों के लिए सरकार ने दोबारा खरीद शुरू होने के आदेश जारी किए गए थे. सीएम द्वारा इसी माह में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने वाले व जिन किसानों के टोकन जारी किए गए हैं, उनकी सरसों खरीद के आदेश जारी किए गए थे. बावजूद इसके सीएम आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. किसान लगातार मंडियों में खरीद शुरू होने की आस में अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के साथ किसान मंडी अधिकारियों से मिले और सरकारी आदेशों अनुसार सरसों खरीद शुरू करने की मांग की.

प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग के नाम पत्र जारी करके रजिस्ट्रेशन करवाने व टोकन कटवाने वाले किसानों की सरसों खरीदने के आदेश दिए थे. वहीं टोकन व रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को मंडी अधिकारियों द्वारा खरीद की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. सोमवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने किसानों के साथ मंडी अधिकारियों के पास पहुंचे. लेकिन मंडी अधिकारियों द्वारा खरीद शुरू करवाने बारे कोई जानकारी नहीं होने पर किसान भड़क गए. किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी अधिकारी उनको खरीद बारे कोई समय नहीं बता रहे हैं. जानकारी के अभाव में वे लगातार मंडी अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को बर्बाद किया जा रहा है, काफी दिनों से खरीद का इंतजार कर रहे किसान चक्कर काटने पर मजूबर हैं. ऐेसे में सरकार को अपने वायदे अनुसार खरीद शुरू कर सभी किसानों की सरसों खरीदनी चाहिए.