मुख्यमंत्री द्वारा करनाल के लोगों को दी वोल्वो बस की सौगात बनी सफेद हाथी

ख़बरें अभी तक। 18 मई को करनाल के नए बने सामान्य बस स्टैंड से आम लोगों के लिए वोल्वो बस सेवा की शुरुआत की गई थी और मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी देकर इसकी शुरुआत की थी, जिसके बाद करनाल से चंडीगढ़ व दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों ने सरकार द्वारा शुरू की इस पहल की काफी सरहाना भी  की थी,  लेकिन आए दिन वोल्वो बस में खराबी होने के कारण यात्री काफी नाराज दिख रहे है, पिछले 10 दिन के भीतर ही वोल्वो बस सेवा की शुरुआत ने जहां मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को दी गई सौगात पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिए है, वहीं सरकार की छवी भी ख़राब हुई है.

वहीं अधिकारी और बीजेपी के नेता इस लापरवाही से बेखबर है और बस रोजाना खराब रहती है और करनाल से चंडीगड़ व दिल्ली जाने वाले यात्री भी बस में आए दिन ख़राबी होने की वजह से बीना सफर किए ही वापिसी लोट जाते है, लोगों का कहना है जब यह शुरुआत हुई थी लोगों में काफी ख़ुशी थी लेकिन ख़राब सर्विस होने की वजह से लोगों के साथ मजाक हुआ है.