अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ VIVO X21 भारत में होगा लॉन्च ,प्री बुकिंग पर मिलेंगे बेहतरीन ऑफर

खबरें अभी तक। चीनी स्मार्टफोन कंपनी  VIVO 29 मई को भारत में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाला स्मार्टफोन VIVO X21 लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि इसके लिए प्री बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। प्री बुकिंग करने पर कस्टमर्स को 5 फीसदी का कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे कई आकर्षक ऑफर्स देने का दावा किया गया है।

प्री बुकिंग के लिए कस्टमर्स को 2,000 रुपये देने होंगे और इसे कंपनी के स्टोर से कराया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि यह फोन चीन में इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था।

वीवो ऑनलाइन स्टोर के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं। जिसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक कूपन भेजा जाएगा। स्मार्टफोन खरीदते समय 2,000 रुपये फोन की कीमत में ऐडजस्ट कर दिए जाएंगे और दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे। गिफ्ट के तौर पर कंपनी 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर देगी और अगर आप वोडाफोन रेड कस्टमर्स हैं तो एक साल के लिए 280GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा।

VIVO X21 UD में क्या है खास:

इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और इसमें सुपर एमोलेड पैनल यूज किया गया है। ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है और इसमें 6GB रैम दी गई है। सबसे खास बात ये कि स्मार्टफोन की डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसलिए इसमें रियर पैनल पर स्कैनर या होम बटन नहीं है।

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारिक कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस पर चलता है। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है और बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 512GPU दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।