हरोली का दुलैहड़ बस स्टैंड बना सफेद हाथी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक ऐसा बस स्टैंड है जहाँ ना कोई बस आती है, न ही कोई मुसाफिर और ना ही परिवहन विभाग का कोई कर्मचारी है। यह बस स्टैंड उपमंडल हरोली के गांव दुलैहड़ में करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसका आज दिन तक क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

इस बस स्टैंड का उद्घाटन अगस्त 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था लेकिन सरकार और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते यह बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। दुलैहड़ में बना बस अड्डे का भव्य भवन अब नशेड़ियों और असमाजिक का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है।

कहने को तो बस स्टैंड में सभी सुविधाएँ मुहैया करवाई गई है लेकिन सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलता दिखाई नहीं पड़ता है। स्थानीय लोगों ने सरकार और विभाग से बस स्टैंड को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है।