मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिन

खबरें अभी तक। केंद्र सरकार में बीजेपी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने इसे काले दिवस के रुप मनाया है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि पिछले चार सालों में बीजेपी ने जो वादे लोगों से किए थे उन्हें अभी तक पूरा नही किया है। विकास के नाम पर लोगों को महंगाई मिली है।

गुरुग्राम  के कमान सराय से लेकर डाकखाना चौक तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेसियों ने 26 मई को काला दिवस के रुप में मनाया गया। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी  जब जनता के बीच जो सत्ता में आने से पहले उन्होंने वादे किए थे। उसमें से अभी एक भी वादा पूरा नहीं किया है। यहीं नहीं सिर्फ सिर्फ लोगों को झूठे आश्वासन और हमलों के सहारे बीजेपी ने बेवकूफ बनाने का काम किया है। इसी को लेकर कांग्रेस की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर कैप्टन अजय यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जब से BJP सत्ता में आई है तब से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे हैं साथ ही रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हो रही है। जिससे लोगों का जीवन त्रस्त हो गया है। पिछले 4 सालों में जनता ने एक उम्मीद के सहारे उनसे जो वादे किए गए थे वह पूरे होंगे यह उम्मीद सरकार से लगाकर रखें। लेकिन जिस तरह से सरकार जनता का नहीं बल्कि अपना विकास कर रही है उससे साफ है कि इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी। कैप्टन ने बीजेपी  के ऊपर यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए प्रयास किया था उन प्रयासों को बेकार कर बीजेपी ने जनता को महंगाई के बोझ के तले दबा दिया है। आज हर क्षेत्र में महंगाई है युवा बेरोजगार है।