निपह वायरस को लेकर लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रिया

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश- निपह वायरस को लेकर पांवटा साहिब में भी लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि हिमाचल में निपह वायरस से डरने की जरूरत नहीं है मगर पांवटा साहिब के स्थानीय लोगों का कहना है कि केरल में निपह वायरस से हुए 11 लोगों की मौत के बाद इस की आशंका हिमाचल में भी बनी हुई है क्योंकि बीते दिनों में सिरमौर में चमगादड़ों के मरने की सूचना मिली थी बीते वीरवार शाम को भी सिरमौर में चमगादड़ मरने की एक बार फिर से खबर आई थी इसलिए लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

क्योंकि पांवटा साहिब एक औद्योगिक क्षेत्र भी है और यहां साउथ से कई लोग पहुंचते हैं तो यह आशंका भी जताई जा रही है कि यदि उनमें कोई संक्रमित व्यक्ति पहुंचता है तो उसकी वजह से भी यह बीमारी फैल सकती है इसके साथ-साथ क्योंकि आजकल ज्यादातर फल साउथ से ही आ रहे हैं तो लोग फलों को खाने से भी डर रहे हैं वही फल विक्रेता का भी मानना है कि उसके फलों की बिक्री में गिरावट आई है मगर इन सबके बावजूद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के एल सहगल का कहना है कि फिलहाल हिमाचल में वायरस  से डरने की जरूरत नहीं है और फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.