डाकघर कर्मचारियों की हड़ताल का असर पिहोवा में भी

ख़बरें अभी तक।  पिहोवा- 14 मई से देश भर में डाकघर कर्मचारी जहां अपनी मांगो को लेकर हड़ताल धरना प्रदर्शन पर बैठे है वहीं इसका असर पिहोवा में भी देखने को मिला, जहां कर्मचारी अपनी मांगो लेकर हड़ताल पर है, कर्मचारियों ने ग्रामीण स्तर पर अपना डाक बांटने का काम बंद कर दिया है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.

केंद्र सरकार ने कमलेश चंद्रा की एक कमेटी गठित की थी लेकिन डेढ़ साल से इसमें  कोई कार्रवाई नहीं की गई है इस रिपोर्ट को लागु करने के लिए कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है. कर्मचारियों के अनुसार भारतीय ग्राम सेवक की यह हड़ताल भारत में है. उनकी मांग है कि ग्रामीण स्तर पर ग्राम सेवकों को पक्का किया जाए और उन्हें विभागीय कर्मचारी  किया जाए इसके इलावा और अन्य मांगे कमलेश चंद्रा रिपोर्ट में शामिल है. बता दें कि भारत में लगभग दो  लाख सतर हज़ार कर्मचारी भारतीय ग्राम सेवक में कार्यरत है. वहीं कर्मचारियों  ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे जिसकी जिम्मेवार सरकार खुद होगी .