पैट्रोल एंव डीजल के बढ़े दामों को लेकर इनेलो-बसपा का प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। टोहाना- पैट्रोल एंव डीजल के बढ़ते दामो से जहां एक ओर सरकार के प्रति आमजन में रोष का महौल व्याप्त है वहीं विपक्षी दलो ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इनेलो एंव बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार से दाम में कटौती की मांग की.

इस बारे में हल्का प्रधान हरि सिंह महरिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो लगातार पैट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है उसी के विरोध में इनेलो-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा यह प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करते है कि इनके दामों में कटौती की जाए वरना प्रदर्शन को उग्र किया जाएगा.