शाहजहांपुर में 27 भट्टियों सहित हजारों लीटर अवैध शराब के साथ 52 गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। कानपूर शराब हादसे के बाद जागा शाहजहांपुर प्रशासन शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस एस चनप्पा ने अपनें अधिन्स्तों को निर्देशित देते हुए शाहजहांपुर में अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने के आदेश दिए थे जिसके तहत कल खुटार थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुकना नदी के जंगलों में योजना बध्द तरीके से छापा मारी की गई जिसमें खुटार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में अभी कुछ समय पूर्व शराब पीने से हुई मौतों से उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में कल शाहजहांपुर में बीती रात अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ अभियान छेड़ दिया जिससे शराब माफियाओं में हडकंप मच गया.

शाहजहांपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 52 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 1093 लीटर अवैध शराब, 84 अंग्रेज़ी शराब के पव्वे बरामद किये गए जिसमें अभियान के दौरान पुलिस ने 27 भट्टी व पांच हज़ार लीटर लहन को भी नष्ट कर करते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामियाबी हासिल की है. जिसमें सबसे बड़ी कामयाबी थाना खुटार एसएचओ,राहुल सिंह के द्वारा मिली है. यह कामयाबी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र के नेतृत्व में,पुवायां सीओ,जितेंद्र सिंह एवं थाना खुटार एसओ राहुल सिंह सहित भारी पुलिस वल के साथ जंगलों से सबसे अधिक 10 /भट्टियां दस हजार लीटर लहन व 280 लीटर शराब एवं 700/पाउचों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार मिली है.

जबकि रामचन्द्र मिशन पुलिस ने आठ, निगोही व मिर्जापुर पुलिस ने पांच, कोतवाली, सदर बाजार, मदनापुर, रोजा, सेरामऊ दक्षिणी, कटरा, खुदागंज, सिंधौली व जलालाबाद पुलिस ने दो-दो, कांट व कलान पुलिस ने तीन-तीन, जैतीपुर, गढ़िया रंगीन, पुवांया, बंडा, अल्हागंज, परौर व तिलहर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.