भिवानी स्कूल में 12 में से 3 बच्चे हुए उत्तीर्ण, चार की कंपार्टमेंट

ख़बरें अभी तक। दसवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही अभिभावकों का गुस्सा सामने आने लगा है. वहीं भिवानी खेड़ा खंड के गांव स्थित शहीद सिद्धकाम राजकीय उच्च विद्यालय में पहुंचकर ग्रामीणों ने हंगामा किया और ताला जड़ दिया. हंगामा कर रहे ग्रमीणों का कहना है स्कूल का परिणाम खराब रहा है, इसलिए ग्रामीणों ने हंगामा किया और सकूल में ताला जड़ दिया है.

वहीं गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीण बाद में मुद्दे से ही भटक गए और स्कूल में आइ ग्रांट्स और कमरों के निर्माण पर सवाल खड़े करने लगे. वहीं स्कूल के कार्यकारी मुख्याध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि एक विषय को छोड़कर सभी विषयों का परिणाम अच्छा रहा है और मौक़े पर पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने कहा कि जो कमी हैं उन्हें दुरुस्त करवाया जाएगा. उन्होंने परिणाम को ठीक ठाक बताया.

बता दें कि स्कूल में दसवीं के 12 परीक्षार्थियों में से केवल 3 छात्र पास हुए है, तो 4 की कंमार्टमेंट आई है. बाक़ी सब फैल हुए हैं जिसके विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया.