लोहारू की मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं बिना खरीद के अटका

खबरें अभी तक। लोहारू की मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं बिना खरीद के अटका हुआ है. मामला सतनाली मंडी का है जहां हजारों क्विंटल गेहूं बिना खरीद के खुले में पड़ा हुआ है. जिसके कारण किसानों और आढ़तियों में कहासुनी हो गई. किसानों का कहना है कि वह अप्रैल महीने में गेहूं मंडी में लेकर आए थे और अब तक गेहूं खरीद नहीं हुई है.

वहीं आढ़तियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है उन्हें गुमराह किया है और गेहूं की खरीद को गुपचुप ढंग से खरीद बंद कर दिया. वहीं अब किसानों और आढ़तियों ने सरकार से मांग की है. सतनाली मंडी में पड़े करीब 70 हजार गेहूं के बैग की खरीद की जाए. ताकि किसानों को अपनी फसल का पैसा मिल सके और व्यापारी भी चैन की सांस ले सकें.

आढ़तियों का कहना है कि वह अपनी मांग को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्ण सिंह कंबोज से भी मिल चुके हैं. लेकिन समस्या का नियोजन अब तक नहीं हो पाया है.