कन्नौज पुलिस को 100 प्रतिशत निस्तारण के लिए मिला पहला स्थान

खबरें अभी तक। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली जन सुनवाई आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण व समय बध तरीके से 100 प्रतिशत निस्तारण के लिए कन्नौज जिले की पुलिस को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिले में अप्रैल के महीने में सभी माध्यमों से 1550 शिकायते प्राप्त हुयी थी। जिसका समय सीमा के अंदर 100 प्रतिशत निस्तारण कर लिया गया।

प्रदेश में शिकायत निस्तारण में प्रथम स्थान आने पर पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने पुलिस कर्मियों के कार्यो की सराहना की है। मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने बताया कि सरकार द्वारा ऑन लाइन शिकायत प्रणाली शुरू करने के बाद से जनता को काफी फायदा मिला है।

पीड़ित अपनी शिकायतों को लेकर अब थाने थाने नहीं भटकते वो सीधे घर बैठे अपने मोबाइल से ही आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज करके घर बैठे निस्तारण पा लेते हैं। उन्होंने बताया कि आईजीआरएस शिकायत निवारण प्रणाली की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री करते हैं। इसके चलते जनता की शिकायतों का विशेष ख्याल रखा जाता है।