सचिन के अधूरे सपने को पूरा करेंगे कप्तान कोहली

खबरें अभी तक। भारत के कप्तान विराट कोहली अपने शतकों और अपने रिकार्ड के लिए पूरे विश्व में फेमस हो चुके है. टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर विराजमान भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट में नंबर दो पर पहुंच गए हैं. लेकिन अब विराट कोहली के पास शानदार मौका है  तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन रैंकिंग पर कब्जा करने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का. अपने क्रिकेट करियर के दौरान सचिन का भी कुछ ऐसा ही सपना था जो पूरा नहीं हो पाया.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने करियर की 243 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को तीन पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया. कोहली ने इस दोहरे शतक के अलावा दूसरी पारी में 50 रन की पारी खेली, जिससे उन्होंने सीरीज का अंत 610 रन बनाकर किया.

भारत ने यह सीरीज 1-0 से जीती, जिसमें कोलकाता और नई दिल्ली में क्रमश: पहला और तीसरा ड्रॉ रहे थे. कोहली ने लगातार दो दोहरे शतक जड़े और लगातार तीन मैचों में शतकीय पारियां खेलीं. वह सीरीज से पहले रैंकिंग में छठे स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने 152.50 की औसत से शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविड वार्नर, चेतेश्वर पुजारा, केन विलियमसन और जो रूट को पीछे छोड़ दिया.