अब चीन को पाकिस्तान से ही लगने लगा डर, नागरिकों को है खतरा

खबरें अभी तक। चीन और पाकिस्तान कि दोस्ती बेहद चर्चा में रही थी आए दिन चीन का पाकिस्तान से याराना देखने को मिलता रहता था.यहां तक की चीन पाकिस्तान के आतंकियों को अपनी छांव में पालता भी था लेकिन अब उसी चीन को लगने लगा है पाकिस्तान से डर. आतंकवाद से लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की पीठ थपथपाने वाले चीन को पाक में मौजूद अपने नागरिकों की चिंता सता रही है. शुक्रवार को चीन सरकार ने पाकिस्तान में कार्यरत अपने नागरिकों को चेतावनी दी कि उनके कार्यस्थलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं.

तीन लाख करोड़ रुपये की लागत वाले वन बेल्ट-वन रोड प्रोजेक्ट व कुछ अन्य परियोजनाओं पर इन दिनों हजारों चीनी नागरिक पाकिस्तान में कार्य कर रहे हैं. चीन बेल्ट-रोड परियोजना के जरिये सड़क मार्ग से पाकिस्तान होकर अरब देशों और यूरोप तक पहुंचना चाहता है. लेकिन उसे अपने नागरिकों और निवेश की चिंता भी सता रही है. चीन को अंदेशा है कि उसके निवेश वाली परियोजनाओं, कार्यस्थलों और नागरिकों पर आंतकी हमले हो सकते हैं.