Live खबरें: गुजरात में पहले चरण के मतदान जारी

खबरें अभी तक। गुजरात में महीने भर पहले से चल रही चुनावी घमासान का पहला अल्प विराम पहले चरण के मतदान से हुआ. गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण में 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान जारी है. प्रथम चरण में सौराष्ट्र, कच्छ व दक्षिण गुजरात में चुनाव होगा जिसमें 2 करोड़ 12 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए ट्वीट किया, ‘गुजरात चुनावों के पहले चरण की शुरुआत हो रही है. मैं आज सभी मतदाताओं को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. विशेष रूप से युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह करता हूं.’

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा- अर्चना की. भावनगर में वोट डालने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघाणी ने कहा, ‘पूरे गुजरात और भारत को विश्वास है कि 150 से अधिक सीटों के साथ भाजपा यह चुनाव जरूर जीतेगी.सभी गुजरातवासियों से अपील है कि अपना वोट विकास को जरूर दे.’