कर्मचारी को गौशाला में गौ को छोड़ना पड़ गया महंगा

खबरें अभी तक। नगरनिगम के कर्मचारी को मनसा देवी स्थित गौशाला में गौ को छोड़ना महंगा पड़ गया.  दरअसल रोहित नाम का कर्मचारी जब एक बीमार गाए को लेकर मनसादेवी स्थित गौशाला में गया, तो गौशाला के संचालकों ने इस कर्मचारी को बंधक बना लिया और इस कर्मचारी से मारपीट की और गाये को भी मारा व गौशाला में रखने से मना कर दिया.
गौशाला के संचालकों ने इतना तक कह दिया कि गौओं को रोजाना यहां क्यों लाया जाता है. नगर निगम के इस कर्मचारी ने आरोप लगाया कि गोशाला संचालकों की बदसलूकी व दुर्व्यवहार के चलते बीमार गाये की मौत हो गयी। उसने गोशाला संचालको पर गौमाता की मौत का आरोप लगाया है.
साथ ही रोहित का कहना है कि दुधारू गौओं को तो गोशाला संचालक एकदम रखने को तैयार हो जाते हैं, क्योंकि उनसे इन्हें आमदनी होती है, जबकि बीमार व आवारा गौओं को रखने के बहाने बनाने के साथ-साथ मारपीट करने में भी पीछे नही करते, जो सरासर गलत है