हरियाणा लाईब्रेरी एसोसिएशन के सदस्यों ने लाईब्रेरियन के पदों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। पिहोवा- हरियाणा लाईब्रेरी एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर पिहोवा के विधायक एवं प्रतिपक्ष के उपनेता जसविंदर सिंह संधू व राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप को  ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि 1989 में हरियाणा सरकार ने हरियाणा में लाईब्रेरी को लेकर एक्ट पास किया था.

लेकिन उसके बाद इसको धरातल पर लागू नहीं किया गया, जिसके कारण आज तक लाईब्रेरेरियन के पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पाई है. इस समय प्रदेश में बीस हजार से अधिक डिप्लोमा होल्डर बेरोजगार घूम रहे हैं. उपनेता प्रतिपक्ष जसविंदर सिंह संधू ने कहा कि वे इस मामले को पार्टी स्तर पर हरियाणा विधानसभा में उठाएंगे और इस पर आवश्यक कदम उठाने के लिए बाध्य करेंगे.