MP Board Result 2018: कल आएगा 10th और 12th का परीक्षा परिणाम

MPBSE Result 2018: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अपने MP Board Class 10th Result 2018 और MP Board Class 12th Result 2018  14 मई को कल सुबह 10:30 बजे घोषित करेगा. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं और बारहवीं के नतीजों की घोषणा अपने ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर करेगा.

स्टूडेंट्स MPBSE Class 10th Result 2018 या MPBSE Class 12th Result 2018 के रिजल्ट स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा examresults.net या indiaresult.com पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि लगभग 20 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था इसमें से 7.69 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं और 11.48 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं, जबकि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित कराई गई थीं. पिछले साल 10वीं में आधे स्टूडेंट्स फेल हो गए थे. पिछले साल सिर्फ 49.86 प्रतिशत विद्यार्थी ही 10वीं में पास हो पाए थे. वहीं 2016 में 53.87 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो पाए थे.