दबंग उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मी के घर में घुसकर की मारपीट, 2 घायल

खबरें अभी तक। मामला रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सैनी नगर कहां है जहां मोहल्ला निवासी अतुल सिंह विद्युत विभाग में जीएमटी के पद पर कार्यरत हैं विभाग की तरफ से खराब मीटर धारकों की एक लिस्ट कर्मचारियों को दी गई थी जिसके अनुसार उपभोक्ताओं के खराब मीटर को हटाकर नए मीटर लगाए जाने थे इसी के चलते अतुल अपने साथी कर्मचारियों के साथ मीटर बदलने उपभोक्ता ओमप्रकाश जो कि  उनके मोहल्ले के ही  निवासी हैं के घर पहुंचे जहां मीटर बदलने को लेकर ओमप्रकाश के घर वालों ने विरोध प्रकट किया जैसे तैसे अतुल सिंह ने मीटर तो बदलवा दिया उसके बाद ओमप्रकाश के घरवाले पुराने मीटर देने को राजी नहीं हुए और बवाल खड़ा करने लगे लाख कहासुनी के बाद अतुल ने अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद अधिकारियों ने मीटर छोड़ आने की बात कही जिसके बाद अतुल अपनी टीम के साथ वहां से चले आए।

जिसके कुछ देर बाद ही दबंग उपभोक्ता ओमप्रकाश अपने साथ अन्य दबंग लोगों को लेकर अतुल सिंह के घर में घुस गए और उसके परिजनों से मारपीट शुरु कर दी मारपीट के दौरान अतुल के दो भाई अनूप सिंह और अभीर सिंह लहूलुहान हो गए अतुल सिंह ने बताया के 10 से 15 की तादात में महिला पुरुष उसके घर पर मार पिटाई करने पहुंचे जिसमें उसके भाइयों पर तमंचे की बट ओ से वार करके लहूलुहान कर दिया है जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचित किया  जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल  के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

मीटर बदलने गया अतुल सिंह जीएमटी पद पर तैनात हैं उपभोक्ता की शिकायत करने पर वह खराब मीटर चेंज करने गए थे वहां पर उन्होंने खराब मीटर को हटाकर एक नया मीटर लगा दिया और खराब मीटर को अपने कब्जे में लेकर चले आए इसी बात को लेकर दबंग उपभोक्ता ओम प्रकाश ने अपने साथ कुछ साथियों को लेकर बिजली कर्मी अतुल कुमार के घर पर हमला बोल दिया दबंग उपभोक्ता हथियार लेकर घर में घुस गए और  सीलिंग बुक भी फाड़ दी और उनके परिवार वालों से मारपीट करने लगे एक उपभोक्ता के हाथ में तमंचा भी था उसने उसकी बट से उसके भाई के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसके सर में काफी गहरी चोट आई इसमें  2 लोगों के  चोट आई है दोनों को जिला अस्पताल में  भर्ती करा दिया गया है  ट्रीटमेंट जारी है दबंग उपभोक्ता आठ से दस तादात में थे।