सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए सरकार पर आरोप

ख़बरें अभी तक। भिवानी- प्रदेश की तेज-तर्रार एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर एक के बाद एक बड़े आरोप लगाए. भिवानी में अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में किरण चौधरी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा को हार दिखने लगी है. तभी वो काम की बजाए लूटने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए किरण चौधरी ने सबसे पहले सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम भिवानी आकर तोते की तरह टेल पर पानी लाने का दावा करते हैं, जबकि हकिकत में सरकार ने भिवानी को पाकिस्तान समझ रखा है. उन्होंने कहा कि भिवानी के साथ ना केवल सिंचाई बल्कि पेयजल देने में भी भेदभाव किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने सरसों की खरीद ना होने पर सरकार को घेरा. किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार खरीद ना कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद दिन की बजाए रात को गुंडों की मौजदूगी में की जा रही है और किसानों के साथ समर्थन मूल्य के साथ तोल में भी गड़बड़ की जा रही है. उन्होने मांग की है कि जिन किसानों ने समर्थन मूल्य से कम भाव पर सरसों बेची है तथा जिन किसानों को पैसा नहीं मिला है, वो ब्याज समेत दे.