औरंगाबाद में हिंसा के बाद फिलहाल शांती, धारा 144 लागू

खबरें अभी तक। औरंगाबाद शहर में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद हुई हिंसा के 36 घंटे के बाद अब फिलहाल  शांति है। इस हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई और 51 लोग घायल हो गए। ये हिंसा एक अवैध तरीके से लिए हुए नल हटाए जाने की घटना से शुरू हुई थी।

मरने वालों में 17 साल का एक युवक है जिसकी मौत कथित तौर पर पुलिस की गोली से हुई। वहीं 65 साल के एक व्यक्ति की मौत तब हुई जब पास की एक दुकान में दंगाइयों ने आग लगा दी जिसकी वजह से वह अपने घर में फंस गए।

राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि हिंसा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। शहर में धारा 144 लागू है और मोबाइल इंटरनेट बंद है। पुलिस ने इस हिंसा में अब तक 25 लोगों को हिरासत में लिया है।