फर्जी़ मतदाता पहचान-पत्र विवाद शुरु

खबरें अभी तक। फर्जी मतदाता पहचान पत्रों के मिलने से सियासत में विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस के चुनाव जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। चुनावी रैली में कहा कि आपने देखा होगा कि कर्नाटक के राज राजेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में एक फ्लैट से कैसे हजारों की संख्या में मतदाता पहचान पत्र, कंप्यूटर, प्रिंटिंग मशीन जब्त की गईं है।

कांग्रेस फर्जी मतदाता पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को  माफ न किया जाए और कहा कि 12 मई को जब लोग मतदान के लिए जाएं तो ऐसे लोगों को माफी न दी जाए, उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में लगभग दस हजार फर्जी  मतदाता पहचान पत्रों की बरामद किया गया है। भाजपा ने इस सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग की है जबकि कांग्रेस ने इन आरोपों को  झूठ बताकर खारिज किया है।