हिमाचल में 6.1 की तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप के झटके

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और चंबा में आज शाम 4:14 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भारतीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 आंकी गई। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल कर बाहर आ गए। हालांकि दिल्ली एनसीआर, श्रीनगर, जम्मू समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान के हिंदुकुश में था।