खैहरा ने फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना

खबरें अभी तक। आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। खैहरा ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पु‍लिस के बल पर शाहपुर सीट का उपचुनाव जीतना चाहते हैं। खैहरा ने इस मामले में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी व पंजाब के चुनाव आयुक्त एस. करुणा राजू को ई-मेल के जरिये शिकायत भेजी।

खैहरा ने कांग्रेस उम्मीदवार लाडी शेरोवालिया के खिलाफ दर्ज एफआइआर की जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी से कराने की मांग भी की है। खैहरा ने एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का दबाव है और ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है और कहा कि भुल्लर का तबादला किया जाना चाहिए व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर भी विरोधी पार्टियों को धमकाने के मामले में केस दर्ज होना चाहिए।

शेरोवालिया के स्टिंग ऑपरेशन की जांच क्यों नहीं करवाते, जिसमें शेरोवालिया ठेकेदारों से हर माह आठ लाख रुपये गुंडा टैक्स वसूलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन सरकार विरोधी पार्टियों के नेताओं के फोन टेप करवा रही है और कहा कि वह शाहकोट में होने वाले उपचुनाव को पुलिस के बल पर जीतना चाहते हैं।