19 मस्जिदों से अवैध कब्जा हटाने की मांग

खबरें अभी तक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ न पढ़ने के बयान के बाद राज्य वक्फ बोर्ड ने उपायुक्त को चिट्ठी लिखकर 19 मस्जिदों से अवैध कब्जे हटाने को कहा है.  वक्फ बोर्ड ने चिट्ठी में कहा है कि जमीनों से अवैध कब्जे हटाने से मस्जिदों का निर्माण कराया जा सकता है. बोर्ड का दावा है कि वक़्फ़ की ज़मीन पर अवैध कब्जा किया गया है.

गुरुग्राम शहर के आसपास स्थित गांव में मस्जिदों को अवैध कब्जों से खाली कराकर नमाज शुरू कराने के लिए ये कदम उठाया गया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि यहां मुस्लिमनों की संख्या भी काफी ज्यादा है. शहर में पहले ही मस्जिदें कम हैं और आस-पास के गांव की मस्जिदों पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है जिस कारण मुस्लिमनों को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

मजबूरन वो खुले स्थान पर नमाज़ पढ़ रहे हैं जिसको लेकर दूसरे धर्मों के लोग सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर विरोध जता रहे हैं. चिट्ठी के मुताबिक मुस्लिमनों की धार्मिक जगहों का प्रबंधक वक्फ बोर्ड है लेकिन वक्फ बोर्ड की खाली जगहों को HUDA विभाग ने पहले ही अधिग्रहित कर रखा है.