कांग्रेस सांसदों नें सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

खबरें अभी तक। राज्यसभा के सभापति द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। महाभियोग का नोटिस खारिज होने को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कांग्रेस ने अधिवकाता कपिल सिब्बल के माध्यम से  याचिका डालकर. जस्टिस जे. चेलमेश्वर और जस्टिस एसके कौल की पीठ से तत्काल सुनवाई के लिए यचिका को सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया. जिसपर आज सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि सभापति ने यह कहते हुए नोटिस खारिज कर दिया था कि जस्टिस मिश्रा के खिलाफ किसी प्रकार के कदाचार की पुष्टि नहीं हुई है. सभापति के इस निर्णय को विपक्ष के दो सांसदों ने सोमवार को न्यायालय में चुनौती दी। पीठ ने मास्टर ऑफ रोस्टर के संबंध में संविधान पीठ के फैसले का हवाला देते हुए सिब्बल और अधिवक्ता प्रशांत भूषण से कहा कि वह तत्काल सुनवाई के लिए याचिका प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखें. याचिका दायर करने वाले सांसदों में पंजाब से कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा और गुजरात से अमी हर्षदराय याज्ञनिक शामिल हैं।