तूफान ने दी दस्तक, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

खबरें अभी तक। उत्तर भारत में कहर बरपाने के बाद तूफान एक बार फिर से लौट आया है. इस तूफान ने सोमवार रात दिल्ली में दस्तक दे दी जिसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है. एहतियातन के तौर पर दिल्ली, एनसीआर सहित कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं. तूफान के चलते होने वाले नुकसान से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और मेरठ में कई स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.

हरियाणा सरकार ने 7 और 8 मई के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित की थी.  इस पर पीएमओ ने सवाल पूछा तो मौसम विभाग के DDGM देवेंद्र प्रधान ने बताया कि हरियाणा सरकार को स्कूल बंद करने के लिए कोई एडवाइजरी नहीं दी गई. हरियाणा के करीब 350 प्राइवेट और 575 सरकारी स्कूल सोमवार को बंद रहे और मंगलवार को भी बंद रहेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में 5 राज्यों में आए आंधी-तूफान ने 124 लोगों की जान ले ली थी, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.