खट्टा सिंह ने कोर्ट से माफ़ी मांगी, करवाए ये बयान दर्ज

खबरें अभी तक। पत्रकार राम चंद्र छत्रपति हत्याकांड केस में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में अहम गवाह खट्टा सिंह ने अपने बयान दर्ज करवाए.  खट्टा सिंह ने सबसे पहले कोर्ट से माफ़ी मांगी और कहा कि उन्होंने इसलिए पहले गवाही नहीं दी थी क्योंकि उनकी जान को खतरा था. पर डेरा मुखी को सज़ा होने के बाद उनकी कानून के प्रति आस्था जागी है. खट्टा सिंह ने कहा की उनको डराने की कोशिश की जा रही है पर. वो नहीं डरेंगे और सच का साथ देंगे.

खट्टा सिंह ने ये भी कहा कि उनके घर के बाहर शुक्रवार को एक गाड़ी बार बार घूम रही थी और इसकी शिकायत खट्टा सिंह ने पुलिस को भी दी थी. वहीँ सीबीआई कोर्ट ने पंचकूला और मोहाली पुलिस को निर्देश दिए हैं की खट्टा सिंह के सुरक्षा के लिए कोई ढील ना बरती जाये. साथ ही आपको बता दें कि सीबीआई कोर्ट में रणजीत सिंह हत्याकांड का जो केस चल रहा है. उसकी सुनवाई 8 मई को होनी है और उस दिन खट्टा सिंह रणजीत हत्याकांड में भी गवाही दे सकता है.