आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी

खबरें अभी तक। हिमाचल के कुल्लू में आंगनबाड़ी केंद्रों में अब छोटे बच्चों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और महिला एवं बाल विकास की और से कुल्लू के दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों में खाना बनाने वाले कर्मचारी को हैड गेयर और दस्ताने प्रदान किए गए हैं.

कर्मचारी दस्ताने लगाकर ही खाना पकाएंगी. इसके अलावा एपरेन, झूले, कुर्सियां, खिलौने इसमें उपलब्ध करवाएं जाएंगे. वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य ने कहा कि कुल्लू जिला में दूसरे चरण में अब 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाया जा रहा है. पहले चरण में 45 आंगनबाड़ी केंद्र आदर्श बनाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.