राष्ट्रीय पक्षी मोरों की रहस्यमय रोग फैलने मौत

खबरें अभी तक। फरीदाबाद के गांव नेकपुर में रहस्यमय रोग फैलने से लगभग 16 राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत का मामला सामने आया है बता दे कि एक सप्ताह के दौरान ये मौतें हुई है.  ग्रामीणों का कहना है कि मोर ऊपर उड़ता है और फिर से जमीन पर गिर जाता है और पेड़ों पर बैठा मोर अचानक जमीन पर गिरता है। गिरने के बाद मोर अंधा हो जाता है और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो जाती है।

उन्होनें बताया कि इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को दी है। वन्य प्राणी विभाग से दो कर्मचारी गांव में आए थे और मरे हुए मोरों को गड्ढा खोदकर दबाकर चले गए. वहीं पशुपालन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ नीलम आर्य ने कहा है कि विभाग की डॉक्टरों की टीम नेकपुर पहुंची और मृतक मोरों का पोस्टमार्टम कर मामले की जांच की जा रही है।