उड़ीसा से वाराणसी में गांजे कि सप्लाई करने वाले गिरोह का भांडाफोड़

खबरें अभी तक। उड़ीसा से वाराणसी में गांजे कि सप्लाई करने वाले गिरोह का भांडाफोड़। इनके पास से 64 किलो गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। मिर्ज़ापुर पुलिस ने उड़ीसा से वाराणसी में गाँजे कि सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का भांडाफोड़ किया है।पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अदलहाट थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह और स्वाट टीम के साथ शर्मा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी सुचना मिली की मार्शल वाहन में गांजा ले जाया जा रहा है ।

मार्शल को आने पर गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली गई तो मार्शल के छत के उपर के हिस्से को काट कर केबिन बनाकर गांजा छुपाया गया था जब निकाला गया तो उसमें पैकेट पैकेट करके रखा गया था जिसका वजन कुल 64 किलो ग्राम है।पुछ ताछ में आरोपियों ने बताया की उड़ीसा से लेकर आ रहे है और वाराणसी में बेचते हैं हम लोग। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम पता कुलदीप कुमार जयसवाल, फुलचन्द चौरसिया वाराणसी के और प्रदीप कुमार गुप्ता जौनपुर का रहने वाला है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।