हॉकी प्लेयर की लाश मिली उसी की प्रेमिका के घर के पास

दिल्ली। कल दिल्ली में नेशनल हॉकी प्लेयर की लाश उसी की प्रेमिका के घर के पास एक कार की डिग्गी में मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक के सिर में गोली लगी थी और उसका शव कार की सीट पर था. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, डीसीपी रोमिल बानिया का कहना है प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रिजवान (20) के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ सुभाष नगर इलाके में रहता था. वह मूलरूप से बुलंदशहर यूपी का रहने वाला था. मृतक के परिवार में पिता शरीफ खान अम्मी नगिना बेगम, बड़ा भाई रियाज, उसकी भाभी और बहन है.रिजवान के पिता शरीफ एमटीएनल में कार्यरत हैं. रिजवान नेशनल खिलाड़ी था और जामिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहा था.

घटना के बाद मयूरी है गायब-

इस घटना के बाद रिजवान के परिवार का आरोप है कि मयूरी के परिवार वाले कुछ भी नहीं बता रहे है. कभी वह बता रहे हैं कि मयूरी भोपाल गई है तो कभी कह रहे हैं कि वह ग्वालियर गई है. पुलिस भी अभी तक मयूरी के बारे में ज्यादा नहीं बता रही है कि वह कहां हैं. परिजनों का कहना है मंगलवार सुबह खुद मयूरी ने फोन कर बताया कि वह दिल्ली से बाहर है और वह लोग उसके घर जाकर रिजवान का पैसे और मोबाइल ले लें.