संयुक्त पंजाब विधानसभा में होगी पंजाबी में बहस

खबरें अभी तक डेस्क। संयुक्त विधानसभा पंजाब में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आजादी से पहले संयुक्त पंजाब के विधानसभा की कार्रवाई का रिकार्ड वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने मंगलवार विधानसभा स्पीकर को सौंपा जिसमें 23 मार्च 1937 से 3 मार्च 1947 तक विधानसभा में हुई बहसों का रिकार्ड अंग्रेजी में है जोकि पाक में था. तब अंग्रेजी में कार्रवाई रिकार्ड होती थी लेकिन अब इसे अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी में भी रिकार्ड किया जाएगा.

मनप्रीत बादल ने 43 प्रारूपों मं यह रिकार्ड फोटोकापी के रूप में पाकिस्तान से हासिल किया था. राणा केपी सिंह ने कहा कि विभाजन से पहले संयुक्त पंजाब की विधानसभा में हुई बहसों का ऐतिहासिक स्तर पर बहुत महत्व है. संयुक्त पंजाब संबंधी विभिन्न मुद्दों पर शोध कार्य करने वालों के लिए यह रिकार्ड बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होगा.