भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज भारत के नाम

दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने धनंजय डीसिल्वा (119 रिटायर्ड हर्ट) की विषम परिस्थितियों में खेली गयी बेहद संघर्षपूर्ण पारी के दम पर भारत के खिलाफ दूसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट बुधवार को यहां ड्रा करा लिया, जबकि विश्व की नंबर एक टीम भारत ने लगातार नौंवी टेस्ट सीरीका जीतने के साथ विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली.

दिल्ली का तीसरा टेस्ट ड्रा

IND 536/7 decl, 246/5 decl

SL 373, 299/5 (103.0 Ovs)

 CRR: 2.9

Match drawn

 

डिसिल्वा ने रिटायर हर्ट होने से पहले 219 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान दिनेश चांदीमल (36) के साथ 5वें विकेट के लिए 112 रन भी जोड़े. चाय के विश्राम के समय पदार्पण कर रहे रोशन सिल्वा (नाबाद 38) और निरोशन डिकवेला (नाबाद 11) क्रीज पर डटे हुए थे. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 59 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.