पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खबरें अभी तक।  2010 बैच के आइपीएस ऑफिसर अशोक इससे पहले बस्ती व सिद्धार्थनगर जिले में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक तैनात रह कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बतौर पुलिस अधीक्षक यह उनकी पहली तैनाती है। एसपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि प्रत्येक मुहल्ले में पांच पुलिस मित्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ जन सामान्य का विश्वास अर्जित करना व शासन की नीतियों को जमीन पर उतारकर आम आदमी को राहत देना ही उनकी प्राथमिकता है।
इस दौरान एसपी ने मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साइन बोर्ड के पास पत्‍‌नी पर जानलेवा हमला करने वाले भिनगा कोतवाली क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी आरोपी जुमई पुत्र बाउर की गिरफ्तारी के बारे में बताया। एसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक रंजीत कुमार भारती व आरक्षी राहुल सिंह ने घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।