पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 30 अप्रैल को होगी रैली

खबरें अभी तक। केंद्र व प्रदेश सरकार के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 30 अप्रैल को दिल्ली में जुटेंगे. इस रैली में हरियाणा के कर्मचारी भी शिरकत करेंगे. दरअसल नई पेंशन प्रणाली को लेकर कर्मचारियों में हताशा है.  इसलिए उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए.

नई पेंशन प्रणाली को लागू हुए हालांकि काफी समय हो चुका है. लेकिन कर्मचारियों का मानना है कि नई प्रणाली से कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित नहीं है. केंद्र सरकार नई पेंशन प्रणाली की स्कीम को लेकर आई तो सरकार ने बड़े पैमाने पर झूठा प्रचार-प्रसार किया.