शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरु किया

खबरें अभी तक। हरियाणा के रेवाड़ी में शिक्षा विभाग ने सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि उपायुक्त ने 99 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इन स्कूलों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की थी.

लेकिन जैसे ही मामला मीडिया में आया उसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया. और सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. इस दौरान कई गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद भी किए गए हैं. बता दें कि ख़बरें अभी तक ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की.