ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे, पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार

खबरें अभी तक। पानीपत में सीआईए पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी पहले फिल्मी स्टाइल में युवकों और व्यापारियों को अपने जाल में फंसाते थे और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस ने 3 महिला और एक पुरुष समेत जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने सतबीर नाम के जेई को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. दरअसल सतबीर का आरोप है कि उर्वशी नाम की महिला ने उसे अपने जाल में फंसाया. पानीपत कोर्ट की वकील विजय लक्ष्मी के घर बुलाकर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाई और दस लाख रुपये की मांग करने लगी.

ब्लैकमेल के डर से उसने तीन लाख रुपये महिलाओं को दिए और फिर पैसे मांगने पर पुलिस को शिकायत दे दी. पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता और वकील विजय लक्ष्मी, उर्वशी, सीमा और प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया.