कुछ सरपंचों ने किया ई प्रणाली का समर्थन

खबरें अभी तक।  पूरे हरियाणा में अनेक गांवों के सरपंच सरकार की ई प्रणाली का डटकर विरोध कर रहे है और इसे सरपंचों का अधिकार समाप्त करने वाली कार्रवाई बता रहे है। वहीं झज्जर जिले के कुछ सरपंच ऐसे भी है। जिन्होंने सरकार की पंचायतों में लागू किया जा रहा है और प्रणाली को ग्राम पंचायत के हित में बताया जा रहा है। वहीं कई गांव के सरपंचों ने सरकार की ई प्रणाली का समर्थन करते हुए कहा, इस मामले में केवल राजनीति हो रही है और कहा राजनीति कोई और नही बल्कि विपक्षी पार्टियों के नेता कर रहे है।

सरपंचो का कहना है कि इस मामले को देखा जाए तो ई प्रणाली लागू होने से न सिर्फ पारदर्शिता बनी रहेगी। बल्कि सरपंच की ईमानदारी पर भी किसी प्रकार से कोई शक शगूफा नहीं रह जाएगा। उन्होंने धरना दे रहे साथी सरपंचों से भी अपील की है कि वे ब्लॉक कार्यालय के बाहर दिए जा रहे धरने को समाप्त करे।

क्योंकि उनके धरने से ब्लॉक में आमजन के होने वाले कार्य प्रभावित होते है। उन्होंने ये भी कहा कि यदि अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरपंचों को धरना ही देना है तो वे लघु सचिवालय के बाहर चार-चार की संख्या में अपना धरना दें।