सरसों की सरकारी खरीद हुई शुरु

 खबरें अभी तक। खरीद एजेंसी हैफेड की ओर से मंगलवार को डबवाली रोड पर स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में एसडीएम बिजेंद्र सिंह की देखरेख में सरसों की सरकारी खरीद शुरू हुई।  हैफेड की ओर से करीब 150 किव्ंटल सरसों की खरीद की गई। इस मौके पर किसान नेता गुरदास सिंह लकडवाली ने सरसों खरीद को लेकर सरकार की ओर से लागू की गई शर्तों को हटाने की मांग की गुरदास सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी खरीद को लेकर लागू की गई शर्तों के कारण किसान कम दामों पर सरसों बेचने को मजबूर है.

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि काश्तकार के आधार पर सरसों की गिरदावरी करवाई जाए, ताकि किसानों को सरसों का उचित भाव मिल सके।