सीबीएसई कार्यालय के बाहर छात्रों का जमकर प्रदर्शन

खबरें अभी तक। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पेपर लीक मामले में पंचकूला सेक्टर 5 स्थित सीबीएसई कार्यालय के बाहर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पेपर लीक हमने नहीं किया, तो दोबारा पेपर क्यों दें। जो दोषी है, उसे सजा मिले। हमारे करियर के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है।  अभी प्रतियोगी परीक्षाएं भी सिर पर हैं।

अब उसकी तैयारी करें या लीक पेपर की तैयारी करें। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो परीक्षाओं को वापस करवाने का फैसला किया है। सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के एक-एक पेपर को दोबारा करवाएगा। बोर्ड दसवीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा करवाएगा।

आरोप लग रहे थे कि ये दोनों पेपर लीक हो गए थे और परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर इनके पेपर वायरल हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पेपर लीक पर नाराजगी व्यक्त की थी।