महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने उठाए ये कदम

खबरें अभी तक। सिरमौर में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र सरकार बड़े स्तर पर योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के तहत  महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आकर्षित करने और प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार देशभर के 7 शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में महिला उद्यमिता पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इन्ही 7 चयनित संस्थानों में से एक आईआईएम सिरमौर में भी महिला उद्यमिता पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

आईआईएम सिरमौर में यह कार्यक्रम 2 से 7 अप्रैल तक चलेगा।सात दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के विशेषज्ञ महिला उद्यमियों को उद्यमिता से संबंधित कई जानकारी दे रहे है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को विचारधारा से लेकर कार्यान्वयन तक के लिए महत्वपूर्ण उद्यमशीलता कौशल विकसित करना है।