खुले में शौच करने वालों को हार पहनाकर किया सम्मानित

खबरें अभी तक।  खुले में शौच करने वालों को मंडी में हार पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है ताकि लोग खुले में शौच न करें व पर्यावरण को अशुद्ध न करें। इसके लिए शरद मल्होत्रा ने इन दिनों खुले में शौच करने वालों के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है। अभियान के तहत वह पंचवक्त्र मंदिर के पास ब्यास नदी के तट पर शौच करने वालों को खदेडऩे का काम कर रहे हैं। यही नहीं शौच करने वालों को शर्मिंदगी महसूस करवाने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है। इसके तहत शरद खुले में शौच करने वालों को हार पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं और इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव दिखा रहे हैं।

पेशे से हैं फिजियोथैरेपिस्ट
शरद मल्होत्रा पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन शौचालय होने के बावजूद लोग ब्यास नदी के तट पर गंदगी फैला रहे हैं। इसी से आहत होकर उन्होंने बीते कई दिनों से यह अभियान चलाया है। उनके अभियान को ज्यादा बल सोशल मीडिया पर लाइव करने से मिला क्योंकि शौच करने वालों को इससे ज्यादा शर्मिंदगी महसूस हुई। शरद बताते हैं कि उन्हें इस अभियान में काफी सफलता मिली है और नदी किनारे शौच करने के लिए आने वालों की संख्या अब नाममात्र की ही रह गई है।